झाबुआ, 04 मार्च 2022
कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पौधरोपण अंकुर अभियान की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उक्त बैठक में शासन द्वारा निर्देशित आदेशों के संबंध में विस्तुत रूप से समीक्षा की गई। बैठक में मिश्रा ने कहा की इस महाअभियान में आप सभी अपनी सहभागिता दे। प्रदेश में पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए राज्य शासन के द्वारा सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए है। जिसके अंतर्गत अपने घर, शासकीय भवन अथवा संस्थागत भवन आदि के परिसर में पौधे लगाए एवं इसे अंकुर वायुदूत एप पोर्टल पर दर्ज करें एवं इसके अतिरिक्त यदि पौध रोपण करने वाला व्यक्ति एप/पोर्टल का उपयोग नहीं करना चाहता है तो इस प्रयोजन हेतु 1 मार्च से 5 मार्च के मध्य विशेष रूप से स्थापित मिसकाॅल सेवा नंबर 07552706666 पर मिसकाॅल देकर सूचना दे सकता है। सामुहिक रूप से किए गए पौधरोपण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों से मिस्डकाॅल देने का अनुरोध किया जावे। यह स्पष्ट किया जाता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी आंगन में एक भी पौधा स्वप्रेरणा से लगाता है, तो वह यह जानकारी उक्त तीनों माध्यमों में से किसी एक माध्यम से दे सकेगा।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन. गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेपीएस ठाकुर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्या, उप वनमंडलाधिकारी प्रदीप कछावा, तहसीलदार झाबुआ, आशीष राठौर एवं अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर अंकिता प्रजापति एवं समस्त तहसीलदार एवं पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।