अंबेडकर जयंती को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस की ड्रोन से निगरानी,निकाला फ्लैग मार्च
भिंड में आगामी अंबेडकर जयंती को लेकर भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में भिंड पुलिस की ड्रोन के जरिया चप्पे-चप्पे पर नजर है। इतना ही नहीं 1 दिन पूर्व फ्लैग मार्च भी निकाला। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते कोई भी ऐसे आयोजन नहीं हुए थे, लेकिन अब एक साथ सभी आयोजन हो रहे हैं तो संवेदनशील होने के नाते ड्रोन से निगरानी की जा रही है एवं फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को आश्वस्त भी किया जा रहा है।