आदिनाथ माणिभद्र जैन तीर्थ देवझिरी पर 8 दिवसीय अंजन श्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ आरंभ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 01 at 8.32.59 AM

 

तीर्थ पर आयोजन को लेकर आयोजक ट्रस्ट द्वारा की गई है विषेष तैयारियां

30 एवं 31 जनवरी को स्नात्र महोत्सव संपन्न हुआ

4 फरवरी को वरधोड़ा एवं 5 फरवरी को प्रतिष्ठा तथा ध्वजारोहण होगा

झाबुआ। शहर से 8 किलोमीटर दूर श्री आदिनाथ माणिभद्र जैन तीर्थ देवझिरी पर 8 दिवसीय अंजन श्लाका प्र्रतिष्ठा महोत्सव का की शुरूआत 30 जनवरी सोमवार से हो गई है।

महोत्सव में आचार्य देवेश श्री सुयष सूरीष्वरजी मसा पावनकारी निश्रा प्रदान कर रहे है। वहीं समस्त आयोजन लाभार्थियों के विशेष सहयोग से श्री आदिनाथ माणिभ्रद पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे है।
जानकारी देते हुए श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी निर्मल मेहता ने बताया 30 एवं 31 जनवरी को स्नात्र महोत्सव संपन्न हुआ। 1 फरवरी को जल यात्रा, कुंभ, दीपक, ज्वरापेण, क्षेत्रपाल स्थापना, दस दिव्यपाल, अष्टमंगल, 16 विद्यादेवी, नघवर्द, लघुसिद्ध चक्र सहित अन्य पूजन, 2 फरवरी को चैदह स्वपन दर्शन एवं गुरू पूजन, देव-देवी हवन, 3 फरवरी को भव्य जन्म कल्याणक एवं 4 फरवरी को भव्य दीक्षा कल्याणक निमित्त वरघोड़ा निकाला जाएगा, 5 फरवरी को मंगल मुर्हुत में गुरू मूर्ति, ध्वज दंड, कलश मंगल मूर्ति एवं प्रतिष्ठा ध्वजारोहण होगा। महोत्सव के अंतिम दिवस 6 फरवरी को द्वार उद्घाटन किया जाएगा। महोत्सव मे समस्त विधि विधिकारक अनिल हरण लिमड़ी एवं आनंदभाई तांतेड़ घुघड़का तथा पियूषभाई बोहरा नागदा द्वारा संपूर्ण करवाई जा रही है। संगीतकार आषीष जैन जावरा एवं संजय छाजेड़ सुवासरा है। प्रतिदिन समुधर भोजन की व्यवस्था अलग-अलग लाभार्थियों की ओर से रखी गई है। आचार्य श्रीजी की प्रेरणा स्वरूप से श्री आदिनाथ जैन तीर्थ पर भूमि दान श्वेतांबर जैन श्री संघ के वरिष्ठ अनोखीलाल मेहता परिवार ने किया है। आयोजक ट्रस्ट ने समाजजनों से सभी आयोजन में पधारकर लाभ लेने हेतु अपील की है।

Share This Article
Leave a Comment