झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा आज उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया था।
मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ रविन्द्रसिंह, लोकेन्द्र सिंह चौहान, हरिश कुण्डल, संतोष कुमार तिवारी एवं अजय कुशवाह के द्वारा प्रदान किया गया।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी निर्वाचन सुनिल राणा, अधीक्षक भू-अभिलेख, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इस दौरान रविपाल मोरी एस.डी.ओ. बीसी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।