हकीम आहिद हुसैन
आज दिनांक 15 /7/23 को पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था अध्यक्ष डॉ. अख्तर आफाक खान के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय बरेली द्वारा एसीएम प्रथम श्री नेहना लाल जी को सौंपा जिसमें संगरक्षक सैय्यद हैदर अली ने ज्ञापन देते समय बताया कि कावड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस शुरू होने वाले हैं लेकिन जिले की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हैं कुछ सड़कें तो दलदल व तालाब बन चुकी है जिनकी प्रशासन डलवाने की कोई सुध नहीं ले रहा है इसलिए पैगाम इमाम हुसैन समाजिक संस्था ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि मोहनपुर नकटिया की सड़क 1 साल से बन रही है लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हुई है अब उसका यह हाल हो गया है कि उस में आए दिन पुरुष महिलाएं बच्चे फिसलकर गिरते हैं। और उनके हाथ पैर टूट जाते हैं। इसी तरह से उमरिया में मोहर्रम की 10 तारीख को बहुत बड़ा मेला लगता है उसकी भी सड़क उमरिया से नकटिया तक की खस्ताहाल है तथा ग्राम परसोना बि0ख0 बिथरी चैनपुर की जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं निकलना दुश्वार है और मोहर्रम के जुलूस शुरू होने वाले हैं संस्था पदाधिकारियों ने मांग की जुलूस शुरू होने से पहले कावड़ यात्रा के दौरान जल्द से जल्द सड़कों को नए सिरे से डलवाया जाए। कावड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस को देखते हुए सभी मंदिरों और इमामबाड़ा के रास्तों पर झूलते बिजली के तारों को सही कराया जाए और मंदिर और इमामबाड़ा के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर वाह सफाई कराई जाए। ग्राम उरला जागीर में वार्ड 1से 4 अधिकतर परिवार ऐसे है जिनके घरों में बिजली नहीं है क्यों कि उनके महोल्ले में बिजली लाइन नहीं पहुंची है बिजली लाइन डालकर उन परिवारों को बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द दिए जाए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक सैयद हैदर अली संस्थापक हकीम आहिद हुसैन, उपाध्यक्ष आसिफ शेख ,फैसल हुसैन, शाहनवाज खान, ताहिर अली खान, सलीम खान, मकसूम खान, फिरासत मंसूरी, आसिफ मंसूरी ,शब्बू मंसूरी, रईस खान, मुस्ताक मंसूरी, आबिद मियां,