बरेली उत्तर प्रदेश में पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था अध्यक्ष के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 15 at 52044 PM 1

हकीम आहिद हुसैन

आज दिनांक 15 /7/23 को पैगाम इमाम हुसैन सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने संस्था अध्यक्ष डॉ. अख्तर आफाक खान के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय बरेली द्वारा एसीएम प्रथम श्री नेहना लाल जी को सौंपा जिसमें संगरक्षक सैय्यद हैदर अली ने ज्ञापन देते समय बताया कि कावड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस शुरू होने वाले हैं लेकिन जिले की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हैं कुछ सड़कें तो दलदल व तालाब बन चुकी है जिनकी प्रशासन डलवाने की कोई सुध नहीं ले रहा है इसलिए पैगाम इमाम हुसैन समाजिक संस्था ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि मोहनपुर नकटिया की सड़क 1 साल से बन रही है लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हुई है अब उसका यह हाल हो गया है कि उस में आए दिन पुरुष महिलाएं बच्चे फिसलकर गिरते हैं। और उनके हाथ पैर टूट जाते हैं।WhatsApp Image 2023 07 15 at 52044 PM इसी तरह से उमरिया में मोहर्रम की 10 तारीख को बहुत बड़ा मेला लगता है उसकी भी सड़क उमरिया से नकटिया तक की खस्ताहाल है तथा ग्राम परसोना बि0ख0 बिथरी चैनपुर की जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं निकलना दुश्वार है और मोहर्रम के जुलूस शुरू होने वाले हैं संस्था पदाधिकारियों ने मांग की जुलूस शुरू होने से पहले कावड़ यात्रा के दौरान जल्द से जल्द सड़कों को नए सिरे से डलवाया जाए। कावड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस को देखते हुए सभी मंदिरों और इमामबाड़ा के रास्तों पर झूलते बिजली के तारों को सही कराया जाए और मंदिर और इमामबाड़ा के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर वाह सफाई कराई जाए। ग्राम उरला जागीर में वार्ड 1से 4 अधिकतर परिवार ऐसे है जिनके घरों में बिजली नहीं है क्यों कि उनके महोल्ले में बिजली लाइन नहीं पहुंची है बिजली लाइन डालकर उन परिवारों को बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द दिए जाए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक सैयद हैदर अली संस्थापक हकीम आहिद हुसैन, उपाध्यक्ष आसिफ शेख ,फैसल हुसैन, शाहनवाज खान, ताहिर अली खान, सलीम खान, मकसूम खान, फिरासत मंसूरी, आसिफ मंसूरी ,शब्बू मंसूरी, रईस खान, मुस्ताक मंसूरी, आबिद मियां,

Share This Article
Leave a Comment