जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी के द्वारा स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर ओ डी एफ़ प्लस बनाने में योगदान देने वाले पदाधिकारी, कर्मी, मुखिया, वार्ड सदस्य, महिलाएं स्वच्छता पर्यवेक्षक, बच्चे स्कूल के शिक्षक,जीविका दीदी,को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दिपेंद्र कुमार / स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर ओ डी एफ़ प्लस बनाने में योगदान देने वाले पदाधिकारी, कर्मी, मुखिया, वार्ड सदस्य, महिलाएं स्वच्छता पर्यवेक्षक, बच्चे स्कूल के शिक्षक,जीविका दीदी, एवं अन्य हितग्राहियों को विकास भवन सभागार,सहरसा में जिलाधिकारी सहरसा श्री वैभव चौधरी आई०ए०एस० द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम सहरसा जिला के प्रखंड सलखुआ में यूजर चार्ज कलेक्शन में बढ़िया कार्य करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सामान्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसी प्रकार जिले जिला में स्थान दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले महिषी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डब्ल्यूपीयू निर्माण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत के मुखिया मओहनूर कहरा, तरडीहा, बेलवारा,सिमरी,सहसोल, महारस, इटहरी बनाम आदि के प्रखंड समन्वयक को सम्मानित किया गया।
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखंड सोनवर्षा एवं सत्तर कटैया के मुखिया एवं प्रखंड समन्वयक को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी प्रखंडों के कुल 30 स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों स्वच्छता कर्मी द्वारा अपने-अपने विचार एवं कार्य क्षेत्र में होने वाली दिक्कतों से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया। सभी ने एक स्वर में गांधी जी का सपना स्वच्छ तन में स्वच्छ मन का वास होता है।
सवेरे उठते ही पहले काम अपने घर, टोला एवं मोहल्ले की सफाई करने को प्राथमिकता देने की बात कही। सुबह से सफाई अभियान शुरू हो जाता है। इसके लिए प्रतिदिन एक रुपया का शुल्क एवं महीने में ₹30 यूजर चार्ज आम जनों को देने की अपील की गई।
इसी पैसे से सफाई कर्मियों का वेतन का भुगतान किया जाता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा गांधी जयंती एवं शास्त्री जी की जयंती पर सबको बधाई दी गई ।आगे भी लगातार स्वच्छता अभियान सुचारू रूप से चलते रहने की बात कही गई।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि राज्य सरकार का नियम है। यूजर चार्ज या सर्वोच्च प्राथमिकता पर है इसीलिए इसका सभी को देना है यह कार्य महत्वपूर्ण है यूजर चार्ज को बढ़ाने का निर्देश दिया गया उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कमी को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी लोगों में भ्रांतियां है उसे आप सबों को मिलकर दूर करना है।
डब्ल्यूपीयू में अच्छा कार्य किया गया है, और भी कार्य करना कराया जाना है। इस मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर,नजारत उप समाहर्ता,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।