योगी सरकार में नहीं हुआ गांव का विकास, गरीबों का राशन भी डकार रहा कोटेदार-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 23 at 11.31.42 AM

 

सहसवान / बदायूॅं : उत्तर प्रदेश में विकास व परिवर्तन की पक्षधर योगी सरकार होने के बाबजूद भी तहसील क्षेत्र के कुछ गांवों में विकास के नाम पर छलावा करने तथा कोटेदार गरीबों का राशन डकारने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं।

आपको अवगत कराते चलें कि सहसवान ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर गोसू मजरा इस्माइलपुर जिसमें बदहाल सड़कों के चलते विकास की स्थिति शून्य हैं साथ ही कोटेदार की दबंगई और मनमानी के चलते राशन की बिगड़ती व्यवस्था से अधिकांश ग्रामवासी काफी परेशान नजर हैं, ग्राम वासियों का कहना है कि भाजपा सरकार होने के बाद भी गांव में सड़कों की स्थिति काफी खराब है ऐसा लगता है कि भाजपा का गड्ढा मुक्त नारा गांवों में खोखला साबित होता नजर आ रहा है। गांव में कोटेदार की मनमानी के चलते राशन की स्थिति इतनी खराब है कि राशन उपभोक्ताओं को नियमानुसार राशन नहीं मिल रहा है 7 यूनिट पर राशनकार्ड धारक को केवल 5 यूनिट का राशन दिया जा रहा है कोटेदार द्वारा मनमानी के चलते प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद भी खुली मनमानी कर राशनकार्ड धारकों का शोषण किया जा रहा है जिससे राशनकार्ड धारक काफी परेशान है। जिसके बारे में राशनकार्ड धारकों ने उपजिलाधिकारी सहसवान को एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया है जिसमें राशन डीलर के मनमानी के संबंध में अवगत कराया गया है इससे पूर्व भी कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। इस मौके पर मल्लू खा, आबिद, इकरार अहमद, जमील अहमद, शबनम, रेहाना, शाहिदा, फरजाना बेगम, दिलशाद, भूरी तथा बिस्मिल्लाह आदि मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment