प्रमुख सचिव, महिला कल्याण उ0प्र0 शासन लखनऊ/जनपद नोडल अधिकारी द्वारा वन स्टाप सेन्टर निजाम पट्टी पाॅचोपीरन का किया गया निरीक्षण-आँचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 05 at 7.05.26 PM

 

प्रमुख सचिव, महिला कल्याण उ0प्र0 शासन लखनऊ/जनपद नोडल अधिकारी वी0 हेकाली झिमोमी द्वारा गुरूवार को वन स्टाप सेंटर निजाम पट्टी पाॅचोपीरन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी द्वारा वन स्टाप सेन्टर भवन के शेल्टर होम, आवासीय कक्ष एवं पुलिस रिर्पोटिंग चैकी आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी सम्बन्धित से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने समस्त अभिलेखों के बारे में सेन्टर मैनेजर, कांउसलर व उपस्थिति समस्त कार्मिको से पूछ-ताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। नोडल अधिकारी द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेन्टर में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि उद्यान विभाग के अधिकारी से सम्पर्क कर कैम्पस में वृक्षारोपण कराया जाय एवं उच्च स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाये, जिससे सेन्टर पर आने वाली पीड़िताओं को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बेरोजगार एवं असहाय महिलाओं को कौशल विकास योजनान्तर्गत जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिला टास्कफोर्स की बैठक कर वन स्टाप सेन्टर को सुचारु रुप से संचालित करायें।

इस अवसर पर:- जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, दिनेश सिंह एवं वन स्टाप सेंटर के समस्त कर्मचारी व पुलिस टीम आदि उपस्थित रही।

Share This Article
Leave a Comment