नवदम्पत्ति संगीत व अनामिका को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया आशीर्वाद-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 06 at 5.43.32 PM

‌‌माधौगंज( हरदोई)। हरदोई जिले के विकास खंड माधौगंज की ग्राम पंचायत भिठाई निवासी गंगाराम के पुत्र संगीत कुमार व पुत्र वधू अनामिका सिंह के दाम्पत्य सूत्र में बंधने अर्थात 28 नवम्बर के शुभ‌ विवाह उपलक्ष्य में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने रजिस्टर्ड पत्र‌ भेजकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। पत्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर-वधू को नव शुभारंभ की हार्दिक बधाई देते हुए लिखा है कि शुभ लग्न की बेला जीवन में खुशियों की सौगात लाएं विश्वास और मित्रता की डोर से दोनों सदैव बंधे‌रहें रिश्ते में स्नेह रहे बेहतर तालमेल से जीवन आगे बढ़े और समय के साथ संबंध और अधिक गहरा और मजबूत हो इसी कामना के साथ नवदंपति को दीर्घ सुखद एवं सौभाग्य पूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं और‌ शुभाशीष। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा नवदम्पत्ति चि० संगीत कुमार व आयु० अनामिका को भेजे पत्र में बधाई व शुभकामनाओं से भरपूर शुभाशीष से परिजनों में बेहद‌ खुशी‌ छा गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्राप्त आशीर्वाद व शुभकामनाओं से संगीत व अनामिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। युवा समाजसेवी व पत्रकार रा‌मनरेश आर्य ने नवदम्पत्ति संगीत कुमार व अनामिका को पत्र भेजकर आशीर्वाद व शुभकामनाये प्रेषित करने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का‌ हृदय से अभिनन्दनीय आभार व्यक्त किया है।

Share This Article
Leave a Comment