संजय शर्मा के बैंक लॉकर में मिलीं सोने की ईंटें और जेवरात-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

रेत व शराब के अवैध से जुड़े दस्तावेज भी मिले
60 घंटे की नॉन स्टॉप कारवाई के बाद शनिवार देर शाम आयकर विभाग का 175 सदस्यीय जांच दल तेंदूखेड़ा तथा गाडरवारा से रवाना हो गया। टीम के कुछ सदस्य गाडरवारा में धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज के कार्यालय में दस्तावेजों आदि की सूची बनाने जरूर रुके हुए हैं। जांच के तीसरे दिन शनिवार को बड़ा खुलासा तब हुआ जब इनवेस्टिगेशन विंग के सदस्यों ने जिले के तीन बैंकों के लॉकर खुलवाए। एक बैंक के लॉकर में 6 किलो वजनी प्योर गोल्ड की ईंट छ में उड़ता
धनलक्ष्मी के कार्यालय से 3 करोड़ तथा बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले
पहले दिन से ही आयकर विभाग की जांच के दायरे में शामिल रही देश की बड़ी माइनिंग कंपनी धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज्ड के गाडरवारा स्थित कार्यालय से 3 करोड़ रुपये नकद तथा बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गये हैं। रेत की रॉयल्टी के कंपनी द्वारा जमा नहीं किये गये 3 लाख रुपए आईटी की टीम ने बैंक में जमा कराये। अभी भी जांच दल के कुछ सदस्य जब्त दस्तावेज आदि को सूचीबद्ध करने आदि के काम के लिए रुके हैं। रॉयल्टी पर्ची काटने में गड़बड़ी से लेकर आय-व्यय और सीएसआर में गड़बड़ी करने के साक्ष्य भी टीम को मिले। जांच टीम में शामिल एक उच्च अधिकारी के अनुसार चूंकि मामला माइनिंग से जुड़ा है इसलिए दस्तावेजों की जांच में एक्सपर्ट की मदद लिए बिना अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है।
तथा 3 किलो सोने के जेवरात मिले।
विधायक शर्मा द्वारा इनके संबंध में देवरी तथा तेंदूखेड़ा स्थित आवास, संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने शुगर मिल, राजमार्ग स्थित होटल पर इन्हें जब्त कर लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment