स्वयं सिद्धा स्वावलंबी ट्रेड फेयर के संबंध में युवाओं को दी जा रही जानकारी-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 06 at 10.38.22 AM

 

जिला कटनी -मध्यप्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से एवं लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालय जिसमें तिलक शासकीय महाविद्यालय ,उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर, रोजगार कार्यालय कटनी, मॉडल स्कूल कटनी ,शासकीय आईटीआई कटनी मैं छात्र-छात्राओं से संपर्क किया गया और उन्हें बताया कि किस तरह स्वरोजगार से जुड़कर वह स्वयं का रोजगार खड़ा कर सकते हैं ।WhatsApp Image 2022 12 06 at 10.38.21 AM

युवाओं द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर अत्यंत उत्साह दिखाया गया जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं प्रवेश टिकट की व्यवस्था की गई है। जिसको भरने के पश्चात ही कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर युवाओं को प्राप्त होगा। कार्यक्रम समिति की जानकारी अनुसार संपूर्ण कार्यक्रम में चयनित 500 युवाओं को ही शामिल किया जावेगा। सोमवार को संपर्क के दौरान लगभग 300 से अधिक फॉर्म भरे जा चुके हैं युवकों का उत्साह देखकर आयोजन समिति एवं स्टार्टअप कॉन्क्लेव के प्रभारी नीलेश विश्वकर्मा ने बताया कि 1 से 2 दिन में हमारी चयनित संख्या पूरी हो जाएगी साथ ही साथ लघु उद्योग भारती जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से चयनित स्टार्टअप को भी आगे प्रोत्साहित करने की योजना तैयार कर रहा है। युवाओं द्वारा कटनी में प्रथम बार आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति युवाओं के उत्साह को देखते हुए कार्यक्रम में सहभागियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment