दोनों बच्चे झाबुआ के समीप स्थित आम्बाखोदरा
गांव के रहने वाले थे। परिजनों के मुताबिक
शनिवार शाम से दोनों बच्चे घर से गायब थे और
काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता बच्चों का नहीं चल पा रहा था। सोमवार सुबह दोनों
बच्चों की लाश एक कुएं में तैरती हुई दिखाई दी।
आशीष भाबर और काना गुंडिया दोनों बच्चों
की उम्र 7 साल है। दोनों बच्चों के शव को
पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया
गया है। आशंका है कि खेलते-खेलते कुएं के
पास बच्चे गए होंगे और पैर फिसलने उसमें जा
गिरे। बारिश की वजह से कुआं पूरा भरा हुआ
है जिससे परिजनों को पता नहीं चल पाया,
सोमवार को जब शव ऊपर आए तब दिखाई दिए