कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों के साथ किया नगर का भ्रमण-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 18 at 5.42.23 AM

गाटरघाट, मोहन घाट का कटनी रिवर फ्रंट योजना से विकास कराने दिए निर्देश

जिला कटनी – कटनी नदी के घाटों में मिलने वाले बड़े नालों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए डीपीआर तैयार कर वर्क आर्डर जारी करें। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी का रीयूज करने की व्यवस्था बनाएं और कटनी नदी के घाटों को सुव्यवस्थित व सुंदर बनाने कटनी रिवर फ्रंट योजना के तहत काम करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण के दौरान दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ कटनी नदी के गाटरघाट व मोहनघाट का निरीक्षण किया। गाटरघाट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले के आसपास का अतिक्रमण हटाने, नाले की रोजाना सफाई कराने के साथ घाट के दोनों ओर भूमि स्वामित्व संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कटनी घाट के दोनों ओर भविष्य को ध्यान में रखकर बाढ़ आदि की स्थिति को देखते हुए पेवर ब्लाक फ्लोरिंग कार्य कराने और नागरिकों के बैठने के लिए बैंच आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय वस्तुओं के माध्यम से घाटों को सुंदर व सुव्यवस्थित कराएं लेकिन इस बात का ध्यान रखें की कभी बाढ़ की स्थिति बनती है तो कराए विकास कार्य उससे प्रभावित न हों।

डेरियों को शहर से बाहर करने किया निरीक्षण

शहर के अंदर संचालित हो रही डेयरियों के कारण फैलने वाली गंदगी से निपटने के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने डेयरियों के विस्थापन को लेकर कछगवां का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर शंकरगढ़ पहरूआ स्थित पन्नी कॉलोनी भी पहुंचे और स्थानीय निवासियों से संवाद कर स्थल पर बसने की अवधि व भू-स्वामित्व के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बस्ती में नगर निगम द्वारा कराए गए विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

वेंकट लाइब्रेरी को व्यवस्थित करने दिए निर्देश

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों के साथ वेंकट लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी आने वाले लोगों की संख्या, किताबों की उपलब्धता, स्टॉफ, वार्षिक बजट, मासिक शुल्क सहित पूर्व में कराए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लाईब्रेरी का अलग सॉफ्टवेयर बनाने और खिड़कियों में कांच लगाकर हॉल को साउंड प्रूफ बनाने के निर्देश दिए। शिक्षा उपकर की राशि से लाइब्रेरी का विकास कराने, छात्र-छात्राओं व नागरिकों की सुविधा के लिए हॉल में ही रैक बनाकर पुस्तकें रखने, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कराने, स्टॉफ की संख्या बढ़ाने, फॉरेन लेंग्वेंज की क्लासेस लगाने, ग्राफिक्स डिजाइनिंग की ट्रेनिंग व पर्सनालिटी डेवलपमेंट को लेकर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के भी निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान दिए।

टीसी बजान स्कूल परिसर में पेड पार्किंग कराएं प्रारंभ

कलेक्टर ने टीसी बजान स्कूल का निरीक्षण किया और वहां पर संचालित हो रहे नगर निगम के कार्यालयों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्कूल के सामने के एक कक्ष का उपयोग करें और बाकी परिसर में तत्काल पेड पार्किंग की व्यवस्था कराएं, जिससे सड़क के स्थान पर वाहन परिसर में खड़े हो सकें। स्थल पर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने नागरिकों की सुविधा व योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करने सहायता कक्ष खोलने और सेवावार विंडो में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यालय में आने वालों के लिए पेयजल की उपलब्धता, बैठने की व्यवस्था कराने के निर्देश भी नगर निगम अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत माईनदी के पास चल रहे नाली निर्माण, सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर आ रहा बाधाओं की जानकारी ली। साथ ही स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और शहर विकास को लेकर नगर निगम का सहयोग करने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मार्ग के अतिक्रमण हटाने में एकरूपता का ध्यान रखने के भी निर्देश प्रदान किए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment