देवघर — देवघर के एसपी कार्यालय में एसपी धनंजय सिंह ने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।अपराध गोष्ठी में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा सहित जिले के विभिन्न थाना के प्रभारी शामिल हुए। इस बैठक में आपराधिक मामलों व पेंडिंग केस की समीक्षा की।साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को आपराधिक घटनाओं पर रोक व पेंडिंग मामलों को निपटाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसपी धनन्जय सिंह ने कहा कि जिले में शांति बहाल को लेकर हर महीने अपराध गोष्टी सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जाता है।जिससे जिले में लॉ एंड ऑर्डर बना रहे है।
एसपी ने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया-आंचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव
