खबर यूपी के अमरोहा से जहां सर्व समाज सम्मेलन ब रागनी कंपटीशन में पहुंचे मुख्य अतिथि करतार भडाना पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहां की अगर गंगा मां ने मुझे यहां बुलाया और पार्टी हाईकमान कमान से टिकट मिला तो चुनाव लड़ूंगा .
जी हां हम आपको बता दें अमरोहा के 42 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज कुटी दौलतपुर के प्रांगण में सर्व समाज सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया जिसमें हरियाणा सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना का सम्मेलन में पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया और कार्यक्रम संयोजक अरुण गुर्जर सोनू नागर सहित भाजपा नेताओं द्वारा पगड़ी बांधी गई और कहां की पगड़ी का सम्मान तो आपका सम्मान जिसमें सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार भडाना ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद और गंगा मां ने मुझे यहां बुलाया तो क्षेत्र की तस्वीर बदल दूंगा जिसमें करतार भड़ाना को हेलीकॉप्टर से पहुंचना था लेकिन प्रशासन द्वारा परमिशन क्यों नहीं हो पाई अगर थी तो क्या दिक्कत रही जिसमें कहा कि अभी तो मेरे हेलीकॉप्टर से ही दलबदल हो गए परेशान हो गए और अगर मुझे पता होता की इस तरह की अड़चन हो सकती है तो मैं पहले से ही इंतजाम कर देता यहां के लोगों ने मुझे बुलाया और मैं चला आया मुझे आना था तो मैं गाड़ियों से भी आ गया लेकिन चुनाव की तो कोई बात नहीं थी अगर हाईकमान से टिकट मिला तो चुनाव लड़ूंगा अब गंगा मा ही करेगी जो भी करेगी लेकिन जो भी हो करतार सिंह के यहां आने से ना जाने कितने नेताओं के दलबदल होने लगेगी क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह लोहिया पप्पू गुर्जर सोनू नागर अरुण गुर्जर पूर्व चेयरमैन कालू बंसल अमर सिंह ईश्वर सिंह पिंटू सिंह सचिन सिंह ओंकार सिंह मनपाल सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.