नवाबगंज में भाजपा कि पहुंची जन विश्वास यात्रा नवाबगंज विधानसभा 121सीट से भाजपा सशक्त दावेदार रमेश गंगवार पहुंचे भारी जनसैलाब के साथ बीसीओ हजार लोग रहे मौजूद जन विश्वास यात्रा में रामलीला ग्राउंड में पहुंचे जन विश्वासहासिल करने लिए यह यात्रा शुरू की गई है कई जिलों से होती हुई यहयात्रादोपहर 330 बजेमें पीलीभीत पहुंची प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत यात्रा में शामिल रहे उसके बाद लखनऊ रवाना हो गए उनके रवाना होने केबादपीलीभीत से यात्रा लगभग 3:30 बजे बरेली के लिए रवाना हुई नवाबगंज यह यात्रा लगभग 6:30 बजे पहुंची जिसमेंजन विश्वास यात्रा में भारत सरकार में रहे पूर्व मंत्री संतोष गंगवार के साथ भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर के सांसद अरुण सागर भाजपा जिला अध्यक्ष बरेली पवन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर जन विश्वास यात्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी रमेश गंगवार ने पुष्प वर्षा आतिशबाजी के साथ स्वागत किया वही रमेश गंगवार के समर्थकों में भारी जोशो खरोश था जो के यात्रा के साथ नारेबाजी करते हुए शामिल रहे जनसैलाब देखकर सभी यात्रा लेकर आने वाले नेता हुए गदगद समाजसेवी रमेश गंगवार अपने आवास ग्राम दलेलनगर से हजार कार और बाहन के साथ 20000 से अधिक लोगों के साथ नवाबगंजरामलीला ग्राउंड में पहुंचे 20000 पब्लिक से ज्यादा लोग मौजूद रहे लोगों को देखकर जन विश्वास यात्रा में भाजपा नेता गदगद हो गए यात्रा का भारी आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया जगह-जगह फूलो की बारिश हुई समाजसेवी रमेश गंगवार के,कार्यकर्ताओं की युवा टीम भारी ठंड में भी जुटी रही मौजूद रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष गंगवार महिला मोर्चा महामंत्री डॉ मीनाक्षी गंगवार भाजपा से टिकट मांग रहे डॉक्टरएमपी आर्य विशाल गंगवार भुजेंद्रार गंगवार पहुंचे लोगों के साथ.

