बीएसएफ जवान ने डूब रहे विधुत कर्मी की बचाई जान-आँचलिक ख़बरें-संतोष शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 252

बीएसएफ जवान भोला फौजी ने जान की परवाह किए बिना नहर में डूब रहे विधुत कर्मी की बचाई जान
बीएसएफ जबान की हर तरफ हो रही है तारीफ

 

नरवर कृषि मंडी नरवर के समीप आरवीसी नहर में अलसुबह कड़कड़ाती सर्दी में नरवर विजली बिभाग में पदस्थ वीरेंद्र कुशवाह के डूबने की सूचना बीएसएफ जवान 108 बटालियन ब्रजेश भोला फौजी को मिली जो इस समय अवकाश पर हैं तत्काल मौके पर पहुंचे और नहर में छलांग लगाकर कूदकर बिजली विभाग के कर्मचारी बीरेन्द्र कुशवाह को नहर से सकुशल बाहर निकाला और पेट के बल लिटाकर पेट से पानी निकालकर बाइक से शासकीय वाहन डायल 100 में बिठाकर नरवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजवा दिया।बीएसएफ जवान ब्रजेश भोला फौजी के इस सराहनीय कार्य की हर और तारीफ की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment