उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भाजपा पार्टी द्वारा जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया साध्वी निरंजन ज्योति के नेतृत्व में चित्रकूट जिले में 23 दिसंबर को जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
साध्वी निरंजन ज्योति जी का कार्यक्रम चित्रकूट से लालता रोड होते हुए छीबो ग्राम तक लगभग 70 किलोमीटर की यात्रा का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम तक खत्म हुआ लालता रोड में इसी कार्यक्रम के अनुसार 2 घंटे की सभा रैली केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के नेतृत्व में की गई सभा रैली के अनुसार यह देखा गया कि जैसे प्रयागराज में पूरे प्रदेश से महिलाएं इकट्ठा हुई थी इसी प्रकार मऊ ब्लाक व रामनगर ब्लॉक की जनता ने कार्यक्रम मे भाग लेकर उत्साह व उर्जा का संचार किया ग्राम प्रधानों ने इस कार्यक्रम में जन विश्वास यात्रा में बड़ा महत्व रहा। साध्वी निरंजन ज्योति ने रैली सभा में संबोधन में मोदी और योगी जी के सानिध्य में जो उत्तर प्रदेश में जनता योजनाओं का सीधा लाभ पा रहे हैं और योजना का लाभ ज्यादा ज्यादा मात्रा में दिया भी जा रहा है ज्योति जी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पिछले 60 वर्ष में जो विकास किया है मोदी जी ने 7 वर्ष में ही कुछ करके दिखा दिया है। 16.5 लाख आवास उत्तर प्रदेश में दिए जा चुके हैं और पूरे प्रदेश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन व मुक्त करोना की वैक्सीन भी दी जा रही है यह काम भाजपा सरकार ने 70 के दशक में पहली बार किया है। भाजपा ने इस कार्यक्रम में बहुत से महिलाएं वह पुरुषों ने भारी संख्या में पधारे जगह की कमी दिखी आज भाजपा सरकार की इस कार्यक्रम में मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला जैसे युवा विधायक हैं उसी प्रकार उनके युवा समर्थक पार्टी के प्रति इतना जोश व उत्साह दिखाया देखते बना आनंद शुक्ला ने अपने संबोधन में सरकार की जनता के लिए बनाए गए सब नियमों व योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि जो माताएं यहां पर आई हैं मैं सब का बेटा हूं और वैसे सेवा भी करता रहूंगा और इस बार मऊ मानिकपुर विधानसभा व चित्रकूट विधानसभा सहित पूरे बुंदेलखंड में की सीटों को 325 प्लस करके हमें जीतना और जिताना है ।कार्यक्रम में मंत्री चंद्रिका उपाध्याय ,चित्रकूट बांदा वर्तमान सांसद आरके पटेल, भूतपूर्व सांसद भैरो प्रसाद चित्रकूट, व जिला चित्रकूट भाजपा के सभी पदाधिकारी मऊ ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी, रामनगर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया मऊ कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा की तथा रैली के अंत में चित्रवार ग्राम पंचायत के प्रधान भागवत द्विवेदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योति निरंजन ज्योति को धातु की मूर्ति भेंट करके उनको सम्मानित किया अंत में जय श्री राम भारत माता के नारे लगाते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी भाजपा की जन विश्वास यात्रा का कारवां आगे बढ़ा दिया।