आरोपी अनिरुद्ध तिवारी आरक्षक द्वारा शिकायतकर्ता तुलसीदास कोल उर्फ बाबूलिया कोल से सट्टा पर्ची काटने और माहवारी के रूप में ₹15000 थाना प्रभारी, ₹2000 स्वयं के लिए 2000 और और अन्य सहयोगियों के लिए ₹3000 कुल योग ₹20000 रुपए रिश्वत की मांग की गई जिसे आज दिनांक 9-12-2021 को रेलवे तिराहे पर 20000 रुपए की रिश्वत शिकायतकर्ता से लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया गया है ।
सटोरिया से 20000 की घूस लेते आरक्षक गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment