बढ़ाया उमरिया का मान
मन में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो, एक छोटी सी जगह के में रहने वाले युवा भी देश के लिए कुछ कर सकते, ऐसी ही नजीर पेश की है उमरिया के रहने वाले युवाओं ने, मध्यप्रदेश का आदिवासी बाहुल्य जिला उमरिया का रहने वाले, मुगल सादाब अहमद ने नेशनल हिमालयन ट्रैकिंग एक्सपीडिशन 2022 जो की केदारकंठा 12500 फिट उत्तराखंड की अगुवाई की. 08 दिनों में 18 ट्रेकर्स की टीम को लेकर पीक सबमिट के दिन सूर्योदय के साथ 12500 फ़ीट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा, आदिवासी बाहुल्य जिले के युवाओं को मिला ट्रैकिंग का मंच.