चार रोज़ा उर्से पाक का कुल शरीफ की रस्म अदायगी के साथ हुआ समापन-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 146

कस्बा बरखन में चल रहे हज़रत महबूबे सुब्हानी मियां व, हज़रत गुल हसन शाह मियां की दरगाह पर, चार रोज़ा उर्से पाक का कुल शरीफ की रस्म अदायगी के साथ हुआ समापन ।

बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा बरखन में चल रहे हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक, हज़रत महबूबे सुब्हानी मियां व हज़रत गुलहसन शाह मियां रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह पर, चार रोज़ा उर्से पाक का रविवार को कुल शरीफ की, रस्म अदायगी के साथ समापन हो गया ।

चल रहे चार रोज़ा उर्स में विभिन्न प्रकार की दुकानें व झूले लगाए गए, उर्स के मौके पर दूर दराज़ से आए कब्बालों ने बेहतरीन कलाम पेश किए. जिसके बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई. जिसमें उलेमाओं ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमनों शुकून की दुआ मांगी, कुल शरीफ के मौके पर भारी तादात में अक़ीदतमंदों ने शिरकत की.

Share This Article
Leave a Comment