सरकारी कांटो पर नहीं हो सकी धान की तौल
सोमवार और मंगलवार को बिगड़े मौसम के मिजाज के कारण समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे रखी लगभग 40 से 45 हजार धान की बोरी रिमझिम बारिश की भेंट चढ़ते हुए भीग गई थी। बुधवार को मौसम हल्का फुल्का साफ हुआ और दिन में लोगों को तेज धूप का एहसास भी हुआ। लेकिन पिछले दो दिन खराब हुए मौसम का असर बुधवार को समर्थन मूल्य धान खरीद केंद्रों पर दिखाई दिया। जिसके चलते बुधवार को भी समर्थन मूल्य धान खरीद केंद्रों पर किसानों की धान की तौल नहीं हो सकी। इस दौरान भितरवार ब्लॉक के बनाए गए सभी खरीद केंद्रों पर धान के भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। वही खरीद केंद्रों पर रखी धान के बोरों को खरीद केंद्र प्रभारी गोदामों में अंदर कराने में जुटे रहे। तो वही खरीद केंद्रों के बाहर जगह जगह जमा हुए बारिश के पानी के कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 से 2 दिन और प्रभावित हो सकती है।