मौसम का असर धान खरीदी पर दूसरे दिन भी दिखा-आँचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 274

 

सरकारी कांटो पर नहीं हो सकी धान की तौल

सोमवार और मंगलवार को बिगड़े मौसम के मिजाज के कारण समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे रखी लगभग 40 से 45 हजार धान की बोरी रिमझिम बारिश की भेंट चढ़ते हुए भीग गई थी। बुधवार को मौसम हल्का फुल्का साफ हुआ और दिन में लोगों को तेज धूप का एहसास भी हुआ। लेकिन पिछले दो दिन खराब हुए मौसम का असर बुधवार को समर्थन मूल्य धान खरीद केंद्रों पर दिखाई दिया। जिसके चलते बुधवार को भी समर्थन मूल्य धान खरीद केंद्रों पर किसानों की धान की तौल नहीं हो सकी। इस दौरान भितरवार ब्लॉक के बनाए गए सभी खरीद केंद्रों पर धान के भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। वही खरीद केंद्रों पर रखी धान के बोरों को खरीद केंद्र प्रभारी गोदामों में अंदर कराने में जुटे रहे। तो वही खरीद केंद्रों के बाहर जगह जगह जमा हुए बारिश के पानी के कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 से 2 दिन और प्रभावित हो सकती है।

 

Share This Article
Leave a Comment