ओबीसी समाज के 27 नए मंत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

News Desk
By News Desk
7 Min Read
hqdefault 4

ओबीसी समाज के 27 नए मंत्रियों के सम्मान समारोह में बोले जे पी नड्डा

कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा

यह मंत्रिमंडल ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ का नतीजा- जे पी नड्डा

नई दिल्ली, 11 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने कहा कि आने वाले समय में ओबीसी मोर्चा भाजपा का एक सशक्त मोर्चा बनकर उभरेगा, इसका हमें पूर्ण भरोसा है। जिन 27 ओबासी समाज के मंत्रियों को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है, उनके सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि ओबीसी समाज से 27 मंत्रियों को मंत्रीमंडल में होना व ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलना अचानक नही हुआ। यह श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा ओबीसी समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह मंत्रिमंडल सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नतीजा है क्योंकि आज मंत्रिमंडल में 35℅ मंत्री ओबीसी समाज से हैं।

डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुए कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण, ओबीसी मोर्चा के प्रभारी, राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद श्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बी एल वर्मा, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री हंसराज अहीर, सांसद व ओबीसी मोर्चा महामंत्री श्री संगम लाल गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ०निखिल आनंद, राष्ट्रीय महामंत्री श्री यशपाल सुवर्णा, केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष व सांसद श्री नायाब सिंह सैनी, मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौड़, केंद्रीय मंत्रीगण नित्यानंद राय, संजीव बालयान, राव इंद्रजीत सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, रामेश्वर तेली, कपिल मोरेश्वर पाटिल, पंकज चौधरी, भागवत कराड, बी०एल० वर्मा, देवू सिंह चौहान, शोभा करंडलजे, प्रह्लाद सिंह पटेल, अन्नपूर्णा यादव, श्रीमती अर्चना जरदोश सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी, मंत्री एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच का संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री गजेंद्र यादव ने किया।

श्री नड्डा ने सभी 27 मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ओबीसी समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि वह केंद्र सरकार की सभी लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक ले जाए जिससे जिन लोगों तक ये योजनाएं नहीं पहुंच पाई है, उन तक भी ये योजना पहुंचे और उन्हें इसका लाभ मिले। उन्होंने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा का हमेशा से ही ध्येय हर वर्ग को बराबर लाभ देने का रहा है, इसलिए इस बार ओबीसी मोर्चा एक सशक्त मोर्चा बनकर सामने आया है और उम्मीद है कि आने वाले समय में यह और भी संगठनात्मक रुप से मजबूत होगा।

श्री नड्डा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया और यह भारतीय इतिहास में पहली बार हुआ है जब ओबीसी समाज के 27 सांसदों को केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिली है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने सालों से कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों ने ओबीसी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा है। जब ओबीसी मोर्चा को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए चर्चा चल रही थी तो इसमें विपक्ष साथ देने की जगह रुकावट डालने का काम किया। सबको पता है कि ओबीसी समाज के उत्थान या विकास के लिए दूसरी सरकारों ने कुछ नही किया, लेकिन आज श्री नरेन्द्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद पूरा ओबीसी समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

श्री नड्डा ने केंद्र सरकार की लाभकारी नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज 1करोड़ 40 लाख करोड़ रुपये किसान निधि योजना के तहत 9.5 करोड़ किसानों को भेजा गया और किसानों के खाते में प्रत्यक्ष 2000 रुपये भेजे गए। साल 2014 से पहले महिलाएं चूल्हें पर खाना बनाती रही लेकिन जब से मोदी जी की सरकार आई है तब से 8 करोड़ महिलाओं को गैस बंटा गया है और 11 करोड़ टॉयलेट बनाकर महिलाओं का सुबह के सूर्योदय होने का डर और शाम को सूर्यास्त होने के इंतज़ार को खत्म किया।

मोर्चा के अध्यक्ष डॉक्टर के लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले से ओबीसी समाज के अंदर एक नए ऊर्जा का संचार हुआ है और यह फैसला समाज के अंदर जरुर एक विश्वास पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि हम सरकार की उप्लब्धियों व ओबीसी समाज के उत्थान के लिए कार्यों को समाज के बीच में लेकर जाएंगे। अब समय आ गया है जब अपने समाज को बूथ स्तर पर मजबूती दी जाए और इसके लिए मोर्चे को जिले से मंडल स्तर तक लेकर जाए क्योंकि आने वाले समय में ओबीसी मोर्चा को एक सशक्त मोर्चा बनाना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री लक्ष्मण ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी की हर एक योजना अंत्योदय के सपने को पूरा कर रही है। चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, जिससे हर गरीब के घर मे एलपीजी गैस पहुंचाने का काम हो रहा हो या घर-घर शौचालय बनवाकर के ग्रामीण महिलाओं के सम्मान की रक्षा की बात हो। इसके ठीक विपरीत विपक्ष अभी भी नहीं चाहता कि ओबीसी समाज आगे बढे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर पिछड़े वर्ग का दर्द समझते हैं और उन्हीं के लिए काम करते हैं इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

Share This Article
Leave a comment