झाबुआ, 10 मई 2022 आज दिनांक 10. मई .2022 को अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना के द्वारा परियोजना थांदला के नवापाड़ा कस्बाप में गोद ली गई आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी ने गर्मी को देखते हुए तत्काईल आंगनवाडी केन्द्रा में एक पंखा लगावाया गया साथ ही बच्चों को खिलोने प्रदाय किये गये और आंगामी समय में आंगनवाड़ी परिसर में टिन सेट लगाई जाने का आश्वांसन दिया गया है ।
उक्ते भ्रमण के दौरान परियोजना प्रभारी बालुसिंह सस्तिया, सहायक संचालक एवं पर्यवेक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
थांदला अनुविभागीय अधिकारी द्वारा गोद ली गई आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment