मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 25 फरवरी, 2022 को जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन शगुन गार्डन झाबुआ में सुबह 11.00 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों द्वारा स्वीकृति पत्र एवं वितरण के डेमो चेक का माननीय अतिथियों के कर कमलों से वितरण किया जावेगा। साथ ही मेले में विभिन्न कम्पनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा पात्रता अनुसार इच्छुक व्यक्तियों को नियोजन किया जावेगा जिनकी योग्यता 5 वीं से 12 वीं तक हो एवं उम्र 18 से 40 वर्ष हो अपने मूल दस्तावेज लेकर कम्पनीयों में साक्षात्कार देकर आफर लेटर प्राप्त कर सकते हैं।
