सिंगरौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार अस्पताल से ईलाज के दौरान नीकलने वाला मेडिकल बायो वेस्टेज खुले मे फेका जा रहा है।
अजय कुमार पाण्डेय_
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार का ट्रीटमेंट किया हुआ कचरा खुले मे फेंका जा रहा है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ आसपास रहने वाले ग्रामीणो को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है।वही मैडीकल वेस्ट के साथ मुंसीपल वेस्ट होने के कारण पशु अपना आहार समझकर खाने हेतु आते है जिससे पशु कुछ दिन मे बिमार होकर मर जाते हैं।
वही खूटार मार्केट में कई प्राइवेट मेडिकल स्टोर व डॉक्टर के पास से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट क खूटार से महज कुछ दूर स्थित मोदी तारा तालाब के पास खुले में
फेंक दिया जाता है। वही पास बने माकान मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण हेतु कक्षाएं भी संचालित की जाती है! जहां पर आए दिन कई युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है, और ऐसे जगह पर यदि अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज को फेंका जा रहा है तो कहीं न कहीं वायुमंडल एवं पर्यावरण प्रदूषण का कारण यही मेडिकल वेस्टेज ही हैं।
आखिरकार समस्त सुविधाएं होने के बावजूद भी बायो मेडिकल वेस्टेज को सतना ना भेज कर खुले में फेंक देना जोकि सारे नियमों को दरकिनार करने की बात को सिद्ध करता है।आज दिनॉंक 19/07/2021 को मध्यप्रदेश पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण
बोर्ड के अधिकारी मौके स्थल पर आकर जॉंच करने पहुंचे जहा
वीडियो में बायो मेडीकल वेस्टेज को जलाया गया था वहां पर धुआं निकल रहा है। वहां पर (लाश)शवभी एक जल रही है यहां पर (लाश) शव को भी जलाया जाता है बगल में तालाब भी है और रोड से सटा हुआ एक कचरे का ढेर है तालाब के मेढ पर कचरे का ढेर और तालाब के मेल पर ही ग्रामीण के लोग सव को जलाते हैं।