पूर्व प्रधान को दिनदहाड़े मारी गोली हालत गंभीर दहशत-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 78

आंवला तहसील के गांव बहजुईया में, चुनावी रंजिश के चलते, पूर्व प्रधान को दिनदहाड़े गोली मारी, घटना से गांव में दहशत. पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर आरोपी हुए फरार. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का किया मुआयना. वहीं घटना में घायल हुआ पूर्व प्रधान को पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेजा. थाना आंवला क्षेत्र के गांव बहजुईया के पूर्व प्रधान, मुकेश यादव के भाई रनवीर सिंह ने बताया कि उसका भाई खेत पर सरसों की फसल ट्रैक्टर ट्राली से लेने गया था. वहीँ विपक्षी परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी. वह अपना ट्रैक्टर लेकर खेत से घर वापस आ रहा था, तभी विपक्षी अपनी फसल में ट्यूबेल का पाइप सड़क पर डालकर पानी लगा रहे थे, और उसका भाई भी वहीँ से अपना ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था. इसी बात को लेकर विपक्षियों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि, पीछा करते हुए विपक्षी उसके घर तक लड़ाई झगड़ा, और छत पर चढ़कर गाली गलौज करने लगे. वहीं विपक्षी के हाथों में देसी बंदूक, राइफल, तमंचा और अन्य लोगों पर लाठी डंडे लेकर मारने आ गए. और जानलेवा हमला कर, फायर कर दिया. जो उसके भाई पूर्व प्रधान मुकेश यादव की आंख के पास लगा. शोर सुनने पर परिवार के लोग आ गए. तभी विपक्षी धमकी देते हुए, मौके से फरार हो गये. तभी परिजनो ने घायल को लेकर थाना आंवला पहुंचे. वही पुलिस ने घटना में घायल हुए पूर्व प्रधान को सीएससी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए, जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वही घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. और पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Share This Article
Leave a Comment