नरेन्द्र शुक्ला
मल्लावां (हरदोई)। कस्बे से कन्नौज मार्ग पर आईटीआई कॉलेज के पास तेज रफ्तार ऑटो व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर दिव्यांशु चंद्र ने रामपाल पुत्र बिहारीलाल (64) को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी पत्नी शिव देवी (62) गंभीर रूप से घायल हो गई। गम्भीर हालात को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं बाइक चालक प्राइवेट अस्पताल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम। लोगों का कहना है कि सावन के चौथे सोमवार को सड़क पर भारी भीड़ रहती है जिसके चलते दुर्घटना हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की।कोतवाल शेषनाथ सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।