लहार अनुभाग के ग्राम छीवाउली बेसपुरा,मैं मां गायत्री गौ रक्षा संगठन के तत्वाधान में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया गौ माता की सेवा सुरक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान ने कहा कि गौ माता अपने सेवक को सुख समृद्धि,यश,कीर्ति वैभव देकर मृत्यु उपरांत अपनी पूछ के सहारे वैतरणी पार करा के गोलोक धाम ले जाती है मुक्ति मोक्ष को प्रदान करती है गरुण पुराण में भी जीवात्मा के गाय की पूंछ पकड़कर वैतरणी पार करने का उल्लेख है बिना गौ सेवा के गो कृपा के मनुष्य जीवन का उद्धार संभव नहीं है गो सेवा में हम तन,मन,धन से जिस रूप से भी सहयोगी बन सकते हैं हमें यथासंभव सहयोग करके गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए गौ माता को कष्ट देने वाला नर्कगामी होता है,,
10 दिन से घायल अवस्था में तड़प रही गाय का किया उपचार
ग्राम में 1 गाय 10 दिन से घायल अवस्था में डली तड़प रही थी गाय के गहरा जख्म था जिसमें कीड़े पड़ गए थे उक्त गाय का संतोष चौहान द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया गांव के युवा गौ भक्त अमित शर्मा ने अपने निजी खर्चे से गाय की दवाई आदि उपचार सामग्री उपलब्ध करवाई एवं गाय के स्वस्थ होने तक उसकी देखभाल चारे पानी की जिम्मेदारी ली साथ ही अमित शर्मा ने कहा कि गांव के युवाओं के सहयोग से एवं गौ रक्षा संगठन से जुड़कर करेंगे बेसहारा बीमार घायल गायों की सेवा, समाज के लोगों को करेंगे गौ सेवा के प्रति जागरूक रहें अटल तिवारी