ओम्कारेश्वर-पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर अवैध शराब ले जा रहे युवको को पकड़ा-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 124

खंडवा जिले के धनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार रात को पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक से शराब ले जा रहे 2 लोगों को पकड़ा। जिन पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। उप निरीक्षक आरएस चौहान ने बताया कि रामेश्वर पिता राजाराम निवासी सनावद नेतनगांव से 110 बोतल देसी शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने युवक को पकड़ कर उसे अवैध शराब जप्त की। शराब की कीमत करीब 7 हजार 700 बताई गई। इसी तरह रामसिंह पिता मनोहर ग्राम करौली के कब्जे से 100 बोतल जप्त की। जिसकी कीमत करीब 7 हजार रुपये है। कार्रवाई के दौरान सहायक उपनिरीक्षक गुलाम अहमद पटेल एवं पुलिस अमला मौजूद था। वही इस कार्यवाही का असर अन्य स्थानों पर अवैध शराब बेचने वालों पर भी पड़ा। वह सभी लोग अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए।

Share This Article
Leave a Comment