ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश में हरियाली अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालु पहुंचे

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 17 at 72428 PM 2

 

मनोज जैन
ओंकारेश्वर – ( नि प्र ) श्रावण के दूसरे सोमवार सोमवती अमावस्या पर्व को लेकर एक लाख से अधिक श्रद्धालु ओकारेश्वर पहुंचे। राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-इच्छापुर हाईवे से लेकर ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर,बडवाह,सनावद के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बोनी साबित हुई।
खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के अलावा पुनासा एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी, एचडीओपी राकेश पेन्द्रो, नगर परिषद सीएमओ कुशल सिंह डोडवे और थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। लंबे-लंबे जाम लगने के कारण कई श्रद्धालु बिना दर्शन किए वापस लौटे। अत्यधिक जाम होने के कारण कई श्रद्धालु अपनी रेल तो कई हवाई यात्रा से वंचित रहे। रिमझिम बरसात के बीच भीगे वस्त्रों से भक्तों ने दर्शन लाभ लिए तो वही पार्किंग की लचर व्यवस्था के चलते जाम में विवाद की स्थितियां देखने को मिली।
आगामी पर्व को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाओं के कड़े इंतजाम नहीं किए तो विवाद की स्थितियां निर्मित हो सकती है।

बाबा की सवारी निर्धारित समय पर निकली – –

ओंकारेश्वर, ममलेश्वर की पालकी जिसमें अष्टधातु से निर्मित पंचमुखी बाबा की रजत प्रतिमा का नर्मदा के घाटों पर वैदिक ब्राह्मणों के गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। बाबा ने बोल बम के जयघोष के साथ हजारों भक्तों की मौजूदगी में नौका विहार कर गोमुख घाट से ढोल धमाके बाजे गाजे के साथ भीगे वस्त्रों में झूमते हुए भोले की बूटी का आनंद लेते वक्त मुख्य मार्गो से देर रात तक मंदिर पहुंचेWhatsApp Image 2023 07 17 at 72428 PM 1

प्रशासनिक व्यवस्था बोनी साबित हुई –

आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं पर्व के दौरान नर्मदा घाटों पर प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं के इंतजाम किए जो बोने साबित हुए व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारियों को भी यहां तैनात किया गया था चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे थे लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराई

मंदिरों में लगी लंबी लंबी भीड़ –

ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर ममलेश्वर मंदिर ब्रह्म मुहूर्त में खुलते ही लंबी-लंबी भीड़ मंदिरों में लगी कई श्रद्धालुओं ने समय अभाव के कारण ध्वजा दर्शन कर वापसी रवाना हुए

नगर परिषद कर्मचारी से हुआ पुलिस का विवाद –

ओकारेश्वर के जेपी चौक पर नगर परिषद दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सुबह 6 बजे व्यवस्था के दौरान ड्यूटी पर जाते समय नोकझोंक हुई जो चर्चा का विषय बनी रही बताया जाता है कि स्थानीय लोगों को भी बाहर से ड्यूटी पर आए लोगों ने अपने दुकानों निवासियों पर नहीं जाने दियाWhatsApp Image 2023 07 17 at 72428 PM
बाहर से आए दुकानदार बिगाड़ रहे थे व्यवस्था –
श्रावण पर्व को लेकर प्रशासन की अव्यवस्था के चलते माला कंठी फूल बेलपत्र एवं काल बैलिए की बड़ी मात्रा में ओकारेश्वर के मुख्य मार्गो मंदिरों में चंदन टीके लगाते नजर आए इसी के साथ बाहर से माला कंटी बेचने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है जिससे तीर्थ नगरी ओकारेश्वर के निवासियों की छवि प्रशासन की लापरवाही के चलते हो रही है स्थानीय लोगों के अलावा बाहर के लोगों के अत्यधिक मात्रा में दुकान को प्रशासन ने गंभीरता से लेकर चिन्हित करने की आवश्यकता जिसे आगामी पर्व में अव्यवस्था ना फैले
जिला प्रशासन को आने वाले हजारों वाहनों की व्यवस्था को लेकर ओम्कारेश्वर संघर्ष समिति द्वारा सरकारी जमीनों को अतिक्रमणकारियों से वार्ड क्रमांक 15 बांध स्थल पर अवैध पार्किंग चला रहे ऐसे लोगों को चिन्हित कर पार्किंग के लिए सुरक्षित करने के ज्ञापन दिए इसे गंभीरता से नहीं लिया इसी प्रकार ग्राम पंचायत कोठी ओकारेश्वर के बीच कई कालोनियों में बड़े-बड़े गेस्ट हाउस में बन रहे हैं बढ़ती संख्या को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन को अब गंभीर होना होगाक्योंकि पार्किंग के लिए अब जगह सुरक्षित नहीं बची श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बढ़ेगा

Share This Article
Leave a Comment