ओमकारेश्वर बांध बेक वाटर का पॉइंट ग्राम गुलजारी में ग्रामीणों ने मत्स्य महासंघ के आधीन ठेकेदार को अवैध मछली मार कर परिवहन करते पकड़ा 12 क्विंटल मछली से अधिक ग्रामीणों ने पकड़ी मछली मारने का गोरखधंधा जोरों पर
ओमकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में इन दिनों असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होने के साथ-साथ 15 जून से 15 अगस्त तक मछली मारने पर शासन प्रशासन के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन इसके बावजूद ओमकारेश्वर बांध के सामने कावेरी नदी में और तीर्थ नगरी के मुख्य घाटों के आसपास घाटों पर बेरोकटोक मछली मारने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है वहीं ओमकारेश्वर बांध के जलाशय में भी ठेकेदार का आतंक मचा हुआ है ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से मछलियां मार कर पिकअप वाहन में भरकर रोजाना परिवहन किया जा रहा है उसके बावजूद स्थानीय मत्स्य महासंघ कार्यालय कुंभकर्ण की निद्रा में सोया है इससे यह स्पष्ट होता है कि इन असामाजिक तत्वों की पकड़ स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सभी अधिकारियों पर बनी हुई है और इन्हीं के संरक्षण में यह प्रतिदिन अवैध रूप से मछली मारने का काला कारोबार चला रहे हैं.
ओमकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी इन दिनों असामाजिक तत्वों के गिरफ्त में

Leave a Comment Leave a Comment