अधिक वर्षा के कारण ओम्कारेश्वर परियोजना से डूब प्रभावित ग्राम घोघलगांव बना टापू-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 117

NHDC के द्वारा नवनिर्मित पुल भी टूटा

अधिक वर्षा के कारण ओमकारेश्वर परियोजना से डूब में आने वाले ग्राम घोगलगाँव के चारों तरफ पानी हो चुका। अभी पिछले कुछ महीनों पहले ही एनएसडीसी कंपनी के द्वारा ग्राम घोगलगाँव को अन्य ग्रामों से जोड़ने के लिए नए रास्ते तैयार किए गए थे जिसमें एक मुख्य मार्ग ग्राम घोगलगाँव से कामनखेडा है जोकि पूर्ण जलमग्न हो चुका है और दूसरी ओर ग्राम घोगलगाँव को टोकी से करौली जोड़ा गया था जिसमें घोगलगाँव से टोकी के बीच जहां पिछले 2012 में विश्व का सबसे बड़ा जल सत्याग्रह आंदोलन हुआ था उसी स्थान पर एक नया पुल बनाया गया जोकि अधिक पानी होने की वजह से पूर्ण रूप से टूट चुका है।

Share This Article
Leave a Comment