शिव की नगरी ओकारेश्वर में आने वाले शिव भक्तों को कम शुल्क में ठहरने की व्यवस्था को इस उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ओकारेश्वर के बस स्टैंड पर लगमग 20लारब की लागत से रेन बसेरे का निर्माण किया गया था जिसका निर्माण होने के बाद मिश्रा कंट्रक्शन भोपाल के द्वारा 30 वर्षों की लीज पर रेन बसेरे का संचालन का कार्य किया जा रहा है जिसमें चार कमरे एवं 12 बेड़ सार्वजनिक हाल मे श्रद्धालुओं को मात्र शुल्क लेकर रात्रि विश्राम की व्यवस्था की हैं
शौचालय एवं स्नान की व्यवस्था भी इसी भवन में मात्र शुल्क लेकर श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान की जा रही है
बाईट_
संस्था के प्रमुख मुरारी मिश्रा ने बताया कि भवन तैयार होने के लगभग 15 माह से रेन बसेरे का संचालन हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसमें कुछ तथाकथित लोगों द्वारा भ्रामक एवं झूठी शिकायत कर नगर परिषद ओकारेश्वर सीएमओ राजा यादव को कर रेन बसेरे में पिछले 1 सप्ताह पूर्व से ताला लगा दिया गया है जबकि सावन का महीना चल रहा है
नगर परिषद के सीएमओ के निर्देश पर संस्था में सीसीटीवी कैमरे एवं दर सूची फोटो काफ़ी मशीन भवन में व्यवस्था कर दी गई है बावयुद
सावन के महीने में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेन बसेरे का ताला शीघ्र खोलें
पिछले 1 सप्ताह से रेन बसेरे का ताला नहीं खुलने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है तो वहीं संस्था को भी नुकसान हो रहा है