ओम्कारेश्वर-बारिश के लिए ज़िंदा आदमी की अर्थी निकाल कर किया टोटका-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 94

कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा बारिश अगर ज्यादा हो तो आपदा बन जाती हैं और अगर ना हो तो सज़ा बन जाती हैं ऐसा कुछ हाल मध्यप्रदेश के ओम्कारेश्वर में देखने को मिला जहाँ लोगों को सूखे का डर सता रहा है और साथ ही गर्मी की वजह से खेत खलिहान सब सूखे पड़े हैं बेचारे किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित है
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में मानसून सीजन में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलें बर्बाद होने चिंता सता रही है तो वहीं उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में अब बारिश के लिए लोगों ने टोटकों का दौर शुरू कर दिया।ऐसा ही एक टोटका सामने आया ओंकारेश्वर में इंद्रदेव से अच्छी बारिश के लिए गुहार लगाती भजन मण्डली की महिलाओं ने जिन्दा आदमी की अर्थी निकालकर अजीबोगरीब टोटका किया।

Share This Article
Leave a Comment