कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा बारिश अगर ज्यादा हो तो आपदा बन जाती हैं और अगर ना हो तो सज़ा बन जाती हैं ऐसा कुछ हाल मध्यप्रदेश के ओम्कारेश्वर में देखने को मिला जहाँ लोगों को सूखे का डर सता रहा है और साथ ही गर्मी की वजह से खेत खलिहान सब सूखे पड़े हैं बेचारे किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित है
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में मानसून सीजन में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलें बर्बाद होने चिंता सता रही है तो वहीं उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में अब बारिश के लिए लोगों ने टोटकों का दौर शुरू कर दिया।ऐसा ही एक टोटका सामने आया ओंकारेश्वर में इंद्रदेव से अच्छी बारिश के लिए गुहार लगाती भजन मण्डली की महिलाओं ने जिन्दा आदमी की अर्थी निकालकर अजीबोगरीब टोटका किया।
ओम्कारेश्वर-बारिश के लिए ज़िंदा आदमी की अर्थी निकाल कर किया टोटका-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Leave a Comment Leave a Comment