राजेंद्र राठौर
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 को विकासखंड पेटलावद अंतर्गत मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल गणावा व ओमप्रकाश बिड़ला रेंजर विकासखंड पेटलावद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत सिविल अस्पताल पेटलावद में पौधारोपण तथा स्टाफ व आमजन को जन जागृति हेतु मिशन लाईफ के तहत माननीय प्रधानमंत्री जी के पर्यावरण के प्रति दूरदर्शिता का परिचय व प्रकृति के सरंक्षण हेतु समस्त कार्यलयीन स्टाफ व आमजन को शपथ दिलाई गई। सिविल अस्पताल पेटलावद के एनक्युएएस के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समस्त वार्ड प्रभारियो को पौधे वितरण डॉ राहुल गणावा सीबीएमओ व ओमप्रकाश बिड़ला रेंजर पेटलावद द्वारा वितरण किया गया।
डॉ राहुल गणावा ने बताया समस्त स्टाफ ने दृढ़ संकल्प लिया कि मरीजो की देखरेख व कार्य के साथ साथ पौधों की भी अच्छे से देखरेख की जाएगी जिससे वह सुरक्षित रहें और वृक्ष बने और अपनी छाया से लोगों को सुकून दे। हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण मैं अपनी सहभागिता दिखाना चाहिए। हमारे द्वारा आज किए गए प्रयासों से भविष्य सुरक्षित रहेगा।
पेटलावद रेंजर ओमप्रकाश बिडला ने कहा वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है हमें वृक्षों के संरक्षण के लिए हर दिन नए प्रयास करना चाहिए अत्याधुनिक जीवन में बढ़ रही सुविधाओं के कारण कहीं ना कहीं हम वृक्षों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन वृक्षारोपण कर हम प्रकृति के सहयोगी बने और हमारे जीवन को सुरक्षित करें। जितने अधिक वृक्ष होंगे पर्यावरण और वातावरण उतना ही अच्छा और शुद्ध बना रहेगा।
पूरे विकासखंड में समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,हेल्थ वैलनेस केंद्रो पर भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण व प्रकृति संरक्षण हेतु गतिविधियों का बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्य मे डॉ अखिलेश सरोड़ा, डॉ सुमन, डॉ अर्पित चोयल, डॉ प्रवीण रेवार, डॉ गोलू,डॉ शोभित शुक्ला, डॉ मनिष सोलंकी, डॉ डाबी, डॉ गुंजन भाबर, डॉ सुरेश कटारा, डॉ सरिता, श्रीमति सूरज, फिरोज, पृथ्वीपाल, के सी शुक्ला,विवेक मरकाम, संदीप,राधेश्याम,बीएस डाबी, प्रियंका, जे बी दोहरे, प्रियंका एसटीएस, रूबीना खान, भूरालाल कटारा, नर्सिंग ऑफिसर मनिषा, कंचन, चॉदनी,ज्योति सोलंकी, नायक,दिव्या, सुनीता कमलेश,मानसिंह,अभिषेक, बहादूर, समस्त सिविल अस्पताल पेटलावद स्टाफ व वनविभाग स्टाफ उपस्थित रहे।