रमेश कुमार पाण्डे
जनसुनवाई में आए विभिन्न विभागों के 135 आवेदन
जिला कटनी – कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई मे जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने जनसुनवाई मे आए लोगों की समस्याओं को सुना और आवेदकों से आवेदन लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्राम मटवारा तहसील स्लीमनाबाद निवासी राममिलन विश्वकर्मा द्वारा स्वयं द्वारा खरीदी गई भूमि का नामांतरण न किए जाने की शिकायत पर तहसीलदार स्लीमनाबाद को नामांकन कराने निर्देशित किया गया। राजस्व के एक मामले में ग्राम बिलहरी निवासी हबीब अली को पट्टे में प्रदान की गई भूमि के रकबे में कमी होने से कब्जे के आधार पर संपूर्ण रकवा कब्जा पट्टा प्रदान कराने के आवेदन पर तहसीलदार रीठी को निर्देशित किया गया। एक अन्य शिकायत में बाबू वंशस्वरूप वार्ड भट्टा मोहल्ला निवासी राधा महोबिया द्वारा बताया गया कि पड़ोसियों द्वारा परेशान करने की शिकायत पुलिस को देने के बाद भी सुनवाई न होने पर इस हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
रीठी निवासी शैलेश कुमार चौरसिया द्वारा कोविड महामारी के दौरान वैक्सीन वितरण कार्य की राशि का भुगतान न किए जाने की शिकायत पर सीएमएचओ को शिकायत के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पड़खुरी निवासी रोहित कुमार पटेल द्वारा उनके पिता द्वारा खरीदे गए भवन पर अवैध कब्जा रोकने के आवेदन पर तहसीलदार विजयराघवगढ़ को आवेदन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जाकिर हुसैन वार्ड नंबर 39 संजय नगर कटनी निवासी कमलाबाई कोल द्वारा राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम गुड़ूूगड़ौहा तहसील विजयराघवगढ़ की पुश्तैनी भूमि को प्रभुदयाल गौड़ द्वारा अपने नाम कराए जाने की शिकायत पर तहसीलदार विजयराघवगढ़ को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम झिरिया निवासी प्रभुदयाल तिवारी द्वारा की गई शिकायत मे बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला सानी सिमरिया मे रामनारायण तिवारी द्वारा फर्जी अंकसूची से संविदा शिक्षक के पद पर कार्य करने की शिकायत पर कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान रास्ते और नाले से अतिक्रमण हटाए जाने बावत, शासन से सहायता प्राप्त करने बावत, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने बावत, भूमि पर से कब्जा हटाए जाने बावत एवं अन्य प्रस्तुत आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन पत्रों का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई एस.एल.कोरी सहित, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी उपस्थित रहे।