राजेंद्र राठौर
झाबुआ , कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ के आदेशानुसार दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को हनुमान जंयती कार्यक्रम के दौरान जिले में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी की आयोजन स्थल पर सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद अनिल कुमार राठौर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुनिल कुमार झा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी थांदला तरूण जैन तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है।
समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग क्षैत्र में आयोजन स्थल पर कार्यपालिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगे।