राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की जयंती के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,द्वारा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

दिपेन्दर कुमार / राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi की जयंती के शुभ अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सहरसा द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला के चयनित महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसंख्या रोकथाम, स्वास्थ्य सुविधा , विभिन्न पेंशन योजना, असंगठित मजदूरों का निबंधन के विषय में जन जागरूकता रथ को जिलाधिकारी सहरसा श्री वैभव चौधरी आई०ए०एस० द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को एकत्र कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा
सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को एकत्र कर सरकार द्वारा संचालित वृद्धजन के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, विधवा महिला के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, निशक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
स्वास्थ्य संबंधी योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार आदि के संबंध में आम जनों को जागरूक किया जाएगा
इसके अलावे स्वास्थ्य संबंधी योजना विभिन्न मौका पर टीकाकरण, पारिवारिक नियोजन इत्यादि के विषय में जानकारी देना शामिल है। साथ ही बिहार सरकार राज्य के असंगठित कामगारो एवं शिल्पकारों के हित की रक्षा के लिए बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार लाभान्वित सुरक्षा योजना आदि के संबंध में आम जनों को जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर अपर समाहर्ता सहरसा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहरसा, नजारत उप समाहर्ता सहरसा, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं समाहरणालय कर्मी उपस्थित थे ।