विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल झाबुआ में निरूशुल्क श्रवण जांच शिविर का आयोजन किया गया

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 04 at 6.33.15 PM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ , विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल झाबुआ में निरूशुल्क श्रवण जांच शिविर का आयोजन 03 मार्च को जिला अस्पताल झाबुआ में किया गया।
निरूशुल्क श्रवण जांच शिविर का शुभारंभ नगरपालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी व युवा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष बिट्टू सिंगार और आरएमओ डॉ सावन सिंह चैहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
इस अवसर पर शिविर में आए मरीजों का नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ के एल पाटीदार के द्वारा परीक्षण किया गया और सामान्य जन एवं नर्सिंग स्टूडेंट को शासन की लाभकारी योजनाओं के बारे में समझाया गया । डॉक्टर पाटीदार ने बताया कि आज 3 मार्च को विश्व श्रवण दिवस है जिसकी मुख्य थीम ईयर एंड हियरिंग केयर फॉर ऑल लेट्स मेक इट रियलिटी है एवं बताया कि बहरेपन का प्रीवैलेंस प्रदेश में 6.3है और बच्चों में बहरेपन का प्रयोग लेंस 3.2 प्रतिशत है एवं बताया कि मरीजों की समय से पहचान की जा कर बहरेपन को प्रारंभिक उपचार , हियरिंग ऐड, स्पीच थेरेपी एवं ऑपरेशन के माध्यम से रोका जा सकता है इससे होने वाली विकलांगता को 50 % तक कम किया जा सकता है।WhatsApp Image 2023 03 04 at 6.33.16 PM 1 शिविर में ऑडियोलॉजिस्ट अरुण महाकूड़ द्वारा मरीजों की सुनने की क्षमता का मशीन के माध्यम से परीक्षण किया गया
नगरपालिका उपाध्यक्ष लाखन सिंह सोलंकी और खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष बिट्टू सिंगार ने अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता लाने हेतु अभियान चला कर प्रसार प्रचार कर शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया
शिविर में स्टीवर्ड सुनील कानूनगो और सहायक असपताल प्रबंधक भारत सिंह बिलवाल एवं शिविर में आए मरीज और उनके एटेंडर्स तथा नर्सिंग स्टूडेंट्स उपास्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment