सत्येंद्र बर्मन
थाना ढीमरखेड़ा मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटारिया में दो भाइयों के मध्य जमीन के विवाद को लेकर हुई झड़प, और मारपीट के दौरान बड़े भाई नंदलाल गडारी की हुई मौत. मृतक के भाई का नाम नंदी लाल गडारी जो उपसरपंच है. अपनी पहुंच के बदौलत इन्होंने पटवारी को रिश्वत देकर सारी जमीन को हड़पने की साजिश रची. पटवारी का नाम रामबली प्रसाद विश्वकर्मा है. ग्राम पंचायत कटारिया हल्का नंबर 66 में पदस्थ है. दोनों भाइयों के मध्य जमीन को लेकर हमेशा विवाद बना रहता था. नंदलाल ने अनेकों बार पटवारी को रिश्वत खिलाकर के सारी जमीन को अपने नाम पर फर्जी तरीके से करवा लिया. क्योंकि नंदलाल की पहुंच बहुत ऊपर तक है, इसलिए सभी अधिकारियों को रिश्वत खिला कर उन्हें अपने पक्ष में कर लिया. और पूरे घर को गिराने की धमकी देकर के मारपीट कर अपने बड़े भाई की जान ले ली. मृतक की बहू -बेटे और ग्राम वासियों का कहना है कि, इंसाफ हो और दोषी को सजा हो, तभी मृतक की आत्मा को शांति मिलेगी. पुलिस प्रशासन को चाहिए कि मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने की कृपा करें. जो अपनी गुंडागर्दी के बदौलत किसी भी की जान ले लेते हैं. नंदलाल गडारी के पुत्र शिव कुमार एवं ग्राम वासियों का कहना है कि हर जगह मौत का मातम छाया हुआ है. ऐसे पदाधिकारियों पटवारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें पद से निलंबित करें. और शिव कुमार के पिता को न्याय देने का कष्ट करें. नंदलाल गडारी डेट मृत्यु के उपरांत मौके पर पहुंचे, गुलाम खान, नरेंद्र सिंह, भोला आदि ग्राम के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और डायल हंड्रेड को सूचना दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची, और बॉडी की तस्दीक कर पंचनामा दर्ज किया.
कटनी मध्य प्रदेश में जमीनी विवाद में एक भाई ने ली दूसरे की जान
Leave a Comment
Leave a Comment