राजेंद्र राठौर
झाबुआ , मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार तथा मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 4 मार्च-2023 समय प्रातः11ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक स्थान न्यायालय परिसर झाबुआ में स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन में मध्यस्थ अधिवक्ता, अन्य अधिवक्ता एवंन्यायाधीशों के लिए एक दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के मार्गदर्शन एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में श्रीमान मोहम्मद शमीम, इंदौर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीशगण, रिसोर्सपर्सन एवं अधिवक्तागण के द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ पश्चात् अतिथिगण का स्वागत पुष्पहार से किया गया। शुभारंभ अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार ने कहा कि ख्याति प्राप्त रिसोर्स पर्सन श्री मोहम्मद शमीम द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण से जो सीखकर जाऐ उसका उपयोग लोगों के प्रकरण निपटाने में सहायक होंगे।विवाद एवं परिवार-वाद जैसे मामले न्यायालय में आने के पहले मध्यस्थता के जरिए आसानी से निपटाए जा सकते है उन्होंने बताया कि न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। इससे कई विवादों से संबंधित प्रकरणों का समझौता या मध्यस्थता के जरिए किया जा सकता है। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन श्रीमान मोहम्मद शमीम ने कहा कि न्यायालयों में बढ़ते प्रकरणों की संख्या को देखते हए ही मीडिऐशन के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण हेतु यह तंत्र तैयार किया गया हैं प्रशिक्षित मीडिऐटरों के द्वारा पक्षकारों के मध्य विवादों को समझकर उनका विश्लेषण कर आपसी समझाईस से प्रकरणों को निराकरण किये जाने का प्रयास किया जाता है इसलिए मीडिऐटर को समुचित प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। प्रशिक्षण के माध्यम से ही मीडिऐटर को दो पक्षकारों के मध्य किस प्रकार मध्यस्थता कराया जाना है। यह सिखाया जाता है ताकि वे प्रकरण को अच्छी तरह समझ कर सरलता से निराकरण करा सके। निश्चित रूप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त होगा और प्रशिक्षण लाभदायी सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल ने किया एवं आभार द्वितीय जिला न्यायाधीश भरत कुमार व्यास जी ने माना।शुभारंभ अवसर पर विशेष न्यायाधीश महेन्द्र सिंह तोमर, द्वितीय जिला न्यायाधीश भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्टेट विजय पाल सिंह चैहान, रवि तंवर, सुश्री साक्षी मसीह, श्रीमतीपूनम सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल एवं मध्यस्थ अधिवक्ता एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहें।