प्रखंड मुख्यालय में पांच सुत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एक दिवसीय धरना प्रदर्शन। मांगें पूरी नहीं होने पर, आगामी लोकसभा में मिलेगा जबाव।

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय में पांच सुत्री मांग को लेकर सेविका एंव सहायिकाओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एंव भुख हड़ताल किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगों को लेकर बिहार सरकार सहित केन्द्रीय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
वहीं स्थानीय जदयू विधायक ललित नारायण मंडल, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा सेविका एंव सहायिकाओं को जुस पिलाकर भुख हड़ताल का समापन कराया गया। इस दौरान जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने सभी सेविका एंव सहायिकाओं का मांगों को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचने की बात कही, और विधानसभा में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आवाज उठाने की बात कही|
वहीं दूसरी तरफ विधायक ललित नारायण मंडल ने सभी सेविका सहायिका को, इशारे इशारे में दवाव बनाने की कोशिश करते नजर आए। विधायक जी ने आंगनबाड़ी केंद्र पर निरक्षण करने की बात कह दिए।
एक तरफ आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आवाज बुलंद करते हुए, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर पांच सुत्री मांगों को लेकर दबाव बनाने की आवाज बुलंद करते नजर आए।
जिससे सभी सेविका एंव सहायिकाओं का पांच सुत्री मांग पुरा होने का अस्वासन दिए गए| इस दौरान सभी सेविका एंव सहायिका मौजूद थे