बेगूसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसे में जहां बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर बाईपास के नजदीक घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से पुल को पार कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सवार पुल के बगल में गहरे गड्ढे में बाइक सहित गिर गए जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई बाद में प्रशासन ने युवक को निकाल कर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है । फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । मृतक के साथी ने सिर्फ इतना बताया कि वह बाघा का रहने वाला है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है। लेकिन अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है मृतक कौन है और कहां से आ रहा था।