प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ झूठी घोषणा की गई और नहीं मिली छात्रवृत्ति

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 30 at 8.27.45 AM

दीपक विश्वकर्मा

NSUI ने फिर सौंपा ज्ञापन

उमरिया- 17 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खरगौन जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वन क्लिक के द्वारा पूरे प्रदेश में छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया था परंतु आज दिनांक तक छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति का भुगतान न हो पाने से यह ज्ञात होता है की श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिर्फ घोषणा कि जाती है लेकिन उन पर अमल नहीं किया जाता। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं NSUI के प्रदेश सचिव असलम शेर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सिर्फ घोषणा कि जाती है उन पर अमल नहीं किया जाता छात्र छात्राओं को छला जा रहा है। 2021-2022 का आज दिनांक तक छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति न मिलना यह साबित करता है कि सिर्फ झूठी घोषणा होती है उन अमल नहीं होता है। पहले भी ज्ञापन दिया गया थाWhatsApp Image 2023 03 30 at 8.27.45 AM 1 लेकिन अभी तक छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ। और आज फिर से महामहिम राज्यपाल महोदय, उच्च शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर महोदय उमरिया को दिया गया ज्ञापन। ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित nsui के कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, nsui के नेता प्रदीप बैगा, प्रवक्ता अमन बर्मन, संदीप कोल, सोमदत्त, अंजली भट्ट, रागनी विश्वकर्मा, मधु रजक, रुक्मणि विश्वकर्मा, अंकांक्षा भट्ट, रोशनी साहू, माधुरी सेन, सुषमा रजक, शशि यादव, अर्चना साहू, निधि राय, मोहित सेन, लल्लू, शंकर रजक, किशन कुशवाहा, विकास रजक, रवि रजक, सुमित बर्मन, संदीप यादव, भगवानदीन यादव, शुशील यादव, किशन यादव आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment