दिनांक 08.06.2022
दिनांक 04.06.2022 की शाम को लक्की पांचाल उसके ससुराल कटला गुजरात के लिए मोटर सायकल से रवाना हुआ था जो उसके ससुराल नहीं पहुचा। जिस पर थाना कोतवाली में गुम शुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। दिनांक 05.06.2022 की दोपहर को पिपलोदा रंभापुर के जंगल में लक्की पांचाल का शव मिला। किसी अज्ञात बदमाश द्वारा गला दबाकर लक्की पांचाल की हत्या कर दी।
अतः प्रकरण की संवेदनशीलता व गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10,000/-रू. नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
दूरभाष नंबर पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ – 07392-244169, 7049140525
पुलिस थाना मेघनगर – 07390-284412, 7587616935