Operation Keller 2025 : जम्मू कश्मीर के त्राल में एक बार बार फिर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें सेना और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
Operation Keller Kya Hai? ऑपरेशन किलर/केलर क्या हैं ?
Indian Army operation Terrorist Killer: पहलगाम आतंकी हमलें के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर ( operation Sindoor) के तहत जो कार्रवाई की थी। उससे अभी तक आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकियों की कायराना हरकत अभी भी जम्मू कश्मीर में जारी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में नादिर गांव के पास सेना और आतंकियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। दक्षिण जम्मू पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिसकी वजह से ये सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दोनों के बीच हुई जबरदस्त फायरिंग में जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। बता दें कि पुलवामा में सेना का ये दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले बीते मंगलवार को सेना ने तीन आतंकियों को और ढेर किया था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाहट में आतंकी
बीते 7 मई को भारतीय सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। और आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह करके 100 से अधिक आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया था। उससे पाकिस्तान और आतंकियों में बौखलाहट की बेचैनी है। पाकिस्तान में जितने भी आतंकी गुट है। सभी फिर से एक्टिव होकर सीमा पर नापाक हरकत को आजम दे रहे हैं। वहीं भारतीय सेना भी आतंकियों की हर गतिविधि पर ना सिर्फ अभियान चला रही है बल्कि उनका खात्मा भी कर रही है।
शोपियां में तीन आतंकी पहुंचे जहन्नुम, Operation keller India in Hindi
Operation keller India : जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान चलाकर मंगलवार को लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा चुकी है। भारतीय सुरक्षा बलों ने इस अभियान का नाम ऑपरेशन किलर दिया था। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए तीन आतंकियों में से एक लश्कर ए तैयबा का आतंकी शाहिद कुट्टे था। जो शोपियां का निवासी था। दो साल पहले 2023 में वो लश्कर से जुड़ गया। वहां से ट्रेनिंग लेने के बाद उसने 18 मई 2024 को हीरापोरा शोपियां में भारतीय जनता पार्टी के सरपंच की हत्या में लिप्त था। इसके अलावा दूसरे आतंकी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में की गई है। अदनान भी जम्मू के वंदुना मेलहोरा शोपियां का रहने वाला है। ये 18 अक्टूबर 2024 को लश्कर ए तैयबा ( Lashkar e taiba) में शामिल हुआ था। अदनान ने शोपियां में स्थानीय मजदूरों की हत्या की थी।
पहलगाम आतंकियों पर रखा गया इनाम
पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम ( pahlgaam Attack) में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर मार दिया था। जिसके बाद सेना ने विशेष अभियान चलाकर उनकी तलाश जारी कर दी थी। सेना ने सभी आतंकियों के पोस्टर पूरे जम्मू कश्मीर में चस्पा दिए थे। सेना ने आतंकियों पर 20 लाख का इनाम भी रखा था। लेकिन अभी तक आतंकियों का कुछ पता नहीं चला।
कौन है लश्कर ए तैयबा, कैसे हुआ इसका संगठन
लश्कर ए तैयबा एक आतंकी संगठन है। जिसकी ताजपोशी और पालन पोषण पाकिस्तान की सरकार वा खुफिया एजेंसी आईएसआई करती है। लश्कर ए तैयबा की शुरुआत अफगानिस्तान के कुन्नार प्रोविंस में साल 1987 में हुई थी। वैसे तो लश्कर ए तैयबा ( Lashkar e taiba ) का चीफ मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को कहा जाता है लेकिन अब्दुल्ला आजम और जफर इस्लाम नामक आतंकी भी इस संगठन के कर्ताधर्ता थे। बता दें कि अलकायदा के जिस आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान ने पनाह दी थी। उसी ओसामा बिन लादेन ने लश्कर ए तैयबा को फंडिंग की थी। लश्कर ए तैयबा का हेडक्वार्टर लाहौर के पास पंजाब राज्य के मुरीदके में स्थित है।
रक्षा मंत्री राजनाथ का आज जम्मू कश्मीर दौरा, लेंगे वहा के हालात की जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के दौरे पर होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Difence Minister Rajnath Singh) जम्मू में आज एयर वॉरियर्स से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वो पूंछ जिले के फॉरवर्ड लोकेशन पर जाकर जमीनी हालात का जायजा लेंगे। फिर रक्षा मंत्री श्री नगर में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ हाई – लेवल सिक्योरिटी रिव्यू की मीटिंग करेंगे
Follow Us On
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
Instagram: @aanchalik.khabre
Twitter ”X” : aanchalikkhabr
ये भी पढ़े : Trump Saudi Arabia Visit: ट्रंप बोले – भारत-पाक संघर्ष में हमारी भूमिका, सीजफायर करवाया, अब करें व्यापार