SP चित्रकूट अरूण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में Criminals की धरपकड़ अभियान के तहत 03 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम के लिये Criminals की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मारकुण्डी मनीष कुमार तथा उनकी टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के 03 नामजद अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 02 बण्डल लोहे का तार व लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 25.01.2024 को वादी फूलचन्द्र पुत्र मोहन कोल निवासी सोसाइटी कोलान मजरा अमचुरनेरुआ थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मारकुण्डी में सूचना दी कि प्रधान उर्फ रामनरेश कोल पुत्र कैरा कोल, राजकुमार पुत्र चुक्की निवासीगण छेरिया बुजुर्ग थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट तथा लवलेश कोल पुत्र दादूभाई निवासी कल्याणपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट द्वारा ग्राम छेरिया बुजुर्ग अन्तर्गत कैरा के खेतों में जंगली जानवारों का शिकार करने के लिये करंट के तार बिछाये थे, जिनमें फंस कर मेरी भाभी श्रीमती शांति पत्नी रामकुशल कोल की मृत्यु हो गयी है ।
इस सूचना पर थाना मारकुण्डी में मु0अ0स0 09/2024 धारा 304 भादवि0 बनाम प्रधान, राजकुमार, लवलेश उपरोक्त पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष मारकुण्डी मनीष कुमार तथा उनकी टीम आरक्षी सतीश कुमार व जवान प्रद्युमन दुबे द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 04.02.2024 को अभियुक्त प्रधान, राजकुमार, लवलेश उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त 02 बण्डल लोहे के तार तथा तार बिछाने में प्रयोग की गयी 06 अदद लकड़ी बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया ।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Journalist Social Welfare Committee राजापुर में नये कार्यालय का उद्घाटन