झुंझुनू। उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गढ़ला कलां गांव में मंगलवार दोपहर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी अनुसार 23 वर्षीय विक्रम गुर्जर पुत्र रामकुमार ने मंगलवार को अपने घर के पीछे की गोचर भूमि में जाकर पेड़ के फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों को पेड़ पर युवक लटका हुआ दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर गुढ़ागौढज़ी थाने से एएसआई विजेंद्रसिंह मय जाब्ता पहुंचे तथा शव को नीचे उतरवा कर अस्पताल पहुंचाया। तथा भाई की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सर्पुद कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक नशे का आदि था तथा बोलेरो गाड़ी चलाकर जीवन यापन कर रहा था। वहीं मृतक युवक की अभी तक शादी नही हुई थी।