राजेंद्र राठौर
झाबुआ 15 जून, 2023।
झाबुआ, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं।
इसी क्रम में इस वर्ष शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया जा रहा है। यह प्रश्नोत्तरी विकासखंड स्तर से प्रारम्भ होकर राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होगी। प्रश्नोत्तरी का प्रथम चरण विकासखंड स्तर पर 15 जून को झाबुआ जिले के समस्त विकासखंडों में एक साथ गणमान्य जनों की उपस्थिती में आयोजित करवाया गया।
प्रश्नोत्तरी आरबीआई तथा बैंक अधिकारीयों द्वारा सम्पन्न करवाई गई, जिसमें कि वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली, जी. 20 आदि से संबन्धित प्रश्न पूछे गए।
इस प्रश्नोत्तरी आयोजन में विकासखण्ड के 13 स्कुलों ने प्रतिभागिता की, जिसमें मॉडल स्कूल, कल्याणपुरा के छात्रों राहुल हटिला एवं कुवर सिंह वसुनिया प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजन पश्चात् तीन विजेता टीमों को विजेता प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये प्रथम दो स्थानों के लिये चयनित प्रतिभागियों को 03 जुलाई को होने वाले जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी आयोजन में प्रतिभागिता के लिये आमंत्रण पत्र भी प्रदान किये गये।
जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी आयोजन भी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सज्जन रोड, झाबुआ में आयोजित किया जायेगा, जिसमें झाबुआ जिले के समस्त 6 विकासखण्डों की दो-दो टीमें प्रतिभागिता करेंगी।
झाबुआ विकासखण्ड स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सज्जन रोड, झाबुआ में आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि नवनीत तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार तथा बैंक ऑफ बडौदा मुख्य प्रबंधक सुबोध जैन उपस्थित थे।